थाना प्रभारी हुए स्थानांतरित ।
सागर खुरई , खिमलासा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी श्री मोहन मार्शकोले, का स्थानांतर हो कर खिमलासा से छतरपुर थाना मैं पदभार संभालेंगे।श्री मोहन मार्शकोले ने अपने कर्तव्य का सही पालन करते हुए सभी से संतुष्ट कार्य करने का प्रयास किया।शासन की पहुंच के साथ आम जनता में भी पकड़ बना ली थी।उनकी विदाई कार्यक्रम में अनेक ग्रामीणों के द्वारा तिलक लगा कर माला पहनाई और विदाई दे कर अपने मन को संतुष्ट करने का प्रयास किया।ग्रामीणों के अपना पन को देखते हुए।टी आई मार्शकोले ने आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही नए T,I श्री संदीप तोमर राहतगढ़ प्रभारी खिमलासा का पदभार संभालेंगे।देखना होगा अपराध,और अपराधियों पर लगाम लगा पाते है की नही।