टुंडी/धनबाद।
दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट।
टुंडी प्रखंड के पश्चिमी भाग स्थित मनियांडीह थाना की गश्ती दल ने आज बुधवार अहले सुबह अवैध बालू लदे चार ट्रेक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार मनियांडीह थाना को अवैध रूप से बालू कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई करने का दिशा निर्देश पुलिस कप्तान द्वारा आदेश जारी किया गया था।उसी के आधार पर आज मनियांडीह पुलिस हरकत में आई और अवैध बालू कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए बालू लदे चार ट्रेक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया और खनन विभाग धनबाद को सूचनार्थ प्रेषित कर आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। विदित हो कि इन दिनों बड़े पैमाने पर मनियांडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार फल-फूल रहा है।
2,550 Less than a minute