
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के ग्राम ऐचना के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को रौंद दिया जिससे बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी के ग्राम घोड़ी निवासी अंकित पांचाल एवं जिला बुलंदशहर के ग्राम जोखाबाद निवासी मोहित की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा तीसरे युवक जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्राम विशाड़ निवासी विष्णु को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इस हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि तीनों युवक कहां जा रहे थे. C.O खैर के अनुसार टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा चालक की तलाश की जा रही है.