
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खण्डवा पुलिस ने “ऑपरेशन सहयोग” के तहत आम जनता को प्रदान किया 11 लाख रुपये कीमत के कुल 73 नग गुमे हुये मोबाइल
गुम मोबाईल मिलने से आम जनता के चेहरे पर लौटी खुशी एवं लोगों दिया खंडवा पुलिस को धन्यवाद
खंडवा, 21 अप्रैल 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा गुम हुए मोबाईलों की पतारसी हेतु माह मार्च 2025 में एक माह के विशेष अभियान “ऑपरेशन सहयोग” चलवाया गया। इस विशेष अभियान के तहत सायबर सेल एवं समस्त थाना प्रभारीगण को लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं समस्त थानों द्वारा समन्वय स्थापित कर विगत एक माह में कुल 73 मोबाईल कुल कीमती लगभग 11 लाख रुपये के विधिवत् जप्त किए गए।
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा दिनांक 21.04.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा में सभी मोबाईलों को उनके धारकों को सौंपा गया, जिससे कुल 73 आवेदक लाभान्वित हुये। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री अभिनव कुमार बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अशोक सिंह चौहान, थाना मोघटरोड खण्डवा श्री धीरेश धारवाल, थाना प्रभारी पदमनगर खण्डवा श्री प्रवीण आर्य, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती गायत्री सोनी एवं प्रभारी कंट्रोल रूम निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
गुम मोबाईल धारकों को प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक खंडवा ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाये दी एवं भविष्य मे जागरूक व सतर्क रहकर मोबाईल का उपयोग करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सायबर फ्रॉड एवं डिजिटल अरेस्ट से बचकर रहें, इस प्रकार की कोई जानकारी आने पर संबंधित थाने अथवा सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचित करे। मोबाईल गुम होने पर ऑन लाइन CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए|
मोबाईल प्राप्त करने वाले आम जनता मे से एक व्यक्ति ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि डेढ़ साल पहले उसका मोबाईल गुमा था, शिकायत करने के बाद मोबाईल मिलने की उम्मीद खो चुका था, किन्तु सायबर सेल से मोबाईल मिलने की सूचना प्राप्त होने पर अप्रत्याशित खुशी हुई| कुछ लोगों ने बताया कि उन्हे विश्वास था कि खंडवा पुलिस उनका गुमा हुआ मोबाईल अवश्य ही ढूँढ़ कर देगी क्योंकि पूर्व मे भी बहुत लोगों के गुमे हुए मोबाईल को सायबर सेल द्वारा प्रदान किये गये हैं।
सराहनीय भूमिका:- जिला सायबर सेल खण्डवा में निरीक्षक श्रीमती गायत्री सोनी, प्रधान आरक्षक 480 जितेन्द्र राठौर, प्रधान आरक्षक 491 विक्रम वर्मा, आरक्षक 294 सुनील लाडगे, आरक्षक 603 रामनरेश यादव, आरक्षक 821 उदयसिंह, आरक्षक 519 नरेन्द्र, आरक्षक 517 शुभम ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही है।