![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल मैच तक पहुंच गया है। कप्तान रोहित शर्मा 92रन जिसमे 08 छकके 07चौके की पारी खेलते हुए भारत ने आस्ट्रेलिया को24रनो से परास्त कर दिया। टीम-भारत के विश्वकप के सर्वाधिक स्कोर 205/05 आस्ट्रेलिया जवाब मे 181/07 रन बना पाया। रोहित शर्मा टी-20 विश्वकप मे सबसे तेज अर्धशतक 19 गेंदो मे50रनबनाने वाले कप्तान बन गए है। रोहित के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे सर्वाधिक 4165, बाबर आजम 4141, विराट कोहली 4103,। मंगलवार को होने वाले मैच मे अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मे नही पहुंच पायेगा। सेमीफाइनल मैच मे उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। अगर सेमीफाइनल का यह मैच बारिश के कारण रद्द किया जाता है तो फिर भारत सोधे फाइनल मैच मे प्रवेश कर जायेगा।