Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्र

नागपुर

महाराष्ट्र राज्य विद्युत महावितरण कंपनी ने बुधवार 26 जून 2024को सुबह 10:00बजे से शाम 4:00 बजे तक के लिए कटौती करने की घोषणा की है। यह कटौती नवेगांव खैरी मे 33केवी एमएमसी एक्सप्रेस फीडर पर रखरखाव के कारण बंद रहेगा। इस कारण पेंच-1,पेःच-2,पेंच-3 पेंच-4जल उपचार संयंत्र बंद हो जायेगे। 26 जून को प्रभावित क्षेत्रो मे पानी सप्लाई नही की जा सकती है। लक्षमीनगर कमांड क्षेत्र, गायत्रीनगर सीए, प्रताप नगर सीए, खामला सीए, तकलीसीमसीए, जैताला सीए, त्रिमूर्ति नगर सीए, लक्षमीनगर सीए, रामनगर जीसीआर, फुटाला लाईन, सिविल लाइन डीटी, राइफल लाइन, सेमिनेरी हिल्स जीसीआर, सेमिनेरी हिल्स ईएसआर, दभा सीए, टेकडी वाडी सीए, आईबीएम डीटीम, जीएच-बुलडी सीए, धंतोलीसीए, चिंचभवन सीए, श्रीनगर सीए, नालंदानगर सीए, ओंकारनगर एक्सिट, ओंकारनगर प्रोप, जोगीनगर सीए, हुडकेशवर सीए, हुडकेशवर और नरसाला टैपिंग,। सीताबर्डी फोर्ट,1 सीए, सीताबर्डी फोर्ट 2सीए, किलामहल सीए, गोदरेज आनंदम सीए, जीएच-मेडिकल फीडर । बंजारीनगर पुराना सीए, बंजारीनगर नया सीए, रेशिमबाग सीए, हनुमाननगर, गिट्टीखदान सीए, गोरेवाड़ा जीएसआर, जीएच-राजनगर सीए, जीएच-सदर सीए, बोरियापुरा ईएसआर, बोरियापुरा फीडर, सेंट्रल रेलवे वाहन ठिकाना डीटी, सकरदरा1-2सीए, सकरदरा प्रोप, नारा सीए, नारी सीए, जरीपटका सीए,। प्रभावित क्षेत्रो के निवासियो को सलाह दी जाती है कि जल रूकावट से होनै वाली असुविधा से बचने हेतु अस्थाई जल भंडारन की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेवे। जल आपूर्ति से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दिए गये नंबर पर संपर्क कर सकते है-: 18002669899′ या contact@ocw india•com पर मेल कर सकते है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!