राकेश सोनी/ सीधी मध्यप्रदेश
14 हजार रूपये कीमती 44 सीसी आनरेक्स कफ सिरफ एवं 300 ग्राम गांजे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर दो अलग अलग मामले किये गये पंजीबद्ध*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये चौकी पिपरांव/एवं खड्डी थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा जप्त क़ी गयी 44 सीसी नशीली ऑनरेक्स कफ सीरफ व 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी के नेतृत्व मे अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये चौकी पिपरांव पुलिस द्वारा 44 शीशी आनरेक्स कफ सिरफ एवं खड्डी द्वारा 300 ग्राम गांजा किया गया जप्त।
*मामले का संक्षिप्त विवरणः- 1* दिनांक 22.06.2024 को दौरान देहात भ्रमण चौकी प्रभारी पिपराव उनि विवेक द्विवेदी को मुखविर सूचना मिली कि भैंसरहा तिराहे मे एक सफ़ेद रंग के झोला में अवैध कफ सिरफ बिक्री हेतु लिये एक व्यक्ति खड़ा है जो मुखबिर क़ी सूचना पर उनि विवेक कुमार द्विवेदी स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान भैंसरहा तिराहे मे घेराबंदी कीये तो मुखबिर के बताये अनुसार एक सफ़ेद रंग का झोला लिए एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम बिहारी लाल मिश्रा पिता अखिलेश कुमार मिश्रा निवासी भैंसरहा बताया जिसकी तलाशी करने पर कुल 44 शीशी अवैध नशीली कफ ऑनरेक्स सिरफ कीमती 11000 रुपये मिली जिसे मौके पर जप्त किया गया मौके पर वैधानिक कार्रवाई कर वापसी पर अपराध धारा 5/13 म. प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधि. एवं 8/21 NDPS ACT का अपराध सदर कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया |
*2* दिनांक 22/06/2024 को प्रातः क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी खड्डी उनि गंगा सिंह मार्को को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धनहा में उदयभान सिंह पिता स्व. दिल्लू सिंह अपने घर से मादक पदार्थ गांजा की अवैध रूप से विक्री कर रहा है। प्राप्त मुखबिर सूचना पर विधिवत रेड कार्यवाही की गई जिसमें रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी उदयभान सिंह पिता दिल्लू सिंह गोंड उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम धनहा के कब्जे से कुल 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत 3000/- रुपये की अवैध रूप से पाये जाने पर विधिवत जप्त कर उक्त आरोपी के विरुध्द धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।