मोहनगढ़ के ग्राम पंचायत देवा में नगर विकास न्यास की अगुवाई में हुवि जन सुनवाई
संवाददाता कोजराज परिहार / जैसलमेर
शनिवार को मोहनगढ़ के ग्राम पंचायत देवा में नगर विकास न्यास जितेंद्र सिंह नरूका , विकाश अधिकारी हरिराम मेघवाल की अगुवाई में राजीव गांधी सेवा केंद्र देवा में जन सुनवाई की गई देवा के ग्राम वासियों ने बताया की ग्राम देवा की आबादी भूमि बढ़ाने और देवा गांव के आस पास सरकारी भूमि को गोचर में तब्दील करने और ग्राम वासियों के 2004 की उपनिवेशन में जमा सामान्य फाइल को देवा के समीप मुर्बे अलॉट करने की मांग को लेकर पत्र दिया गया ।
जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया की सभी समस्या को लेकर समंधित विभागो को लेटर लिखकर सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
इस जन सुनवाई में मोहनगढ़ पंचायत समिति विकाश अधिकारी हरिराम मेघवाल , रेवन्यू पटवारी पूनम शर्मा,देवा पीएचसी डाॅक्टर कपिल चौधरी ने ग्राम वासियों की सुनी समस्याय,