विक्रेताओं को हूटर प्रेशर हार्न खरीदारों का रखना होगा ब्योरा
अब वाहन मालिक हटर व प्रेशर हार्न मनमाने तरीके से नहीं खरीद सकेंगे । वाहनों की एसेसरीज की बिक्री करने वालों को खरीदारों का पूरा ब्योरा रखना होगा । ऐसा न करने वालों को परिवहन व पुलिस की संयुक्त जांच का सामना करना पड़ेगा | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हूटर , प्रेशर हार्न , शीशों पर काली फिल्म सहित आवागमन में
मनमानी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । प्रदेशभर के सभी थाना क्षेत्रों की ऐसी दुकानों को चिह्नित किया जा रहा है , जो एसेसरीज के साथ हूटर आदि की बिक्री करती हैं । लखनऊ क्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवहन व पुलिस की संयुक्त टीमें जल्द ही दुकानों पर छापेमारी करके हूटर व प्रेशर आदि की बिक्री का ब्योरा लेंगी ।