रीवा – सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता सुश्री मेधा पाटकर सरदार सरोवर परियोजना से पीड़ितों के पुनर्वास की मांग को लेकर पिछले सात दिन से आमरण अनशन पर हैं संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से समस्याओं के समाधान का कोई ठोस रास्ता अभी तक नहीं निकाला गया उनकी हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है मध्यप्रदेश के 150 गांवों महाराष्ट्र और गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में डूब का खतरा है मगर सरकार की ओर से न तो मुआवजा दिया गया है और न ही पुनर्वास की व्यवस्था की गई और बांध का संचालन शुरू कर दिया गया तथा तमाम वृक्षों का दोहन भी किया गया एसकेएम ने प्रधानमंत्री जल संसाधन मंत्री एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात सरकार के नाम कमिश्नर रीवा संभाग को ज्ञापन पत्र सौंपकर मांगों के निराकरण एवं मेधा ताई के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए तत्काल आमरण अनशन समाप्त कराए जाने की मांग की है दौरान ज्ञापन एसकेएम के नेता रामजीत सिंह शोभनाथ कुशवाहा संतकुमार पटेल अशोक कुमार चतुर्वेदी पप्पू कनौजिया बंसल समाज के अध्यक्ष प्रदीप बंसल धीरेंद्र सिंह रमेश कुमार वर्मा राजाराम बंसल रामराज सिंह राजेश साकेत जयप्रकाश पटेल आदि मोर्चे के नेता उपस्थित रहे l
2,509 1 minute read