सतना – मध्य प्रदेश के मैहर जिले से शराब तस्करी का एक नया कारनामा सामने आया है। यहां डिलीवरी बॉय बने तस्कर अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे पुलिस ने कथित डिलीवरी बॉय को पकड़ कर शराब तस्करी का खुलासा किया है। पूरा मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र का है जहां दो युवकों के कब्जे से करीब 30 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी की पहचान 18 वर्षीय सत्यम पटेल निवासी कंचनपुर और 18 वर्षीय आयुष स्वीपर निवासी वार्ड नंबर 5 अमरपाटन जिला मैहर है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक डिलीवरी का काम करते थे जिनका उपयोग कर तस्कर अनूप पटेल शराब इधर-उधर ले जाया करता था बीते दिनों जानकारी मिली थी कि वह बाइक से अवैध शराब लेकर जाने वाला है। जिसके आधार पर पुलिस ने गांव बर्रेह रामपुर बघेलान रोड पर नहर के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी इस दौरान एक तस्कर भाग निकला, जबकि उसके लिए काम करने वाले दोनों युवक शराब के साथ पकड़ लिए गए।
पुलिस ने 54 लीटर अवैध शराब की जब्त –
अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ युवक डिलीवरी बॉय वाले बैग के साथ शराब की तस्करी कर रहे हैं। इन्फॉर्मर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने बर्रेह गांव के पास से एक मोटरसाइकिल को पकड़ा, इसमें दो युवक सवार थे जिनके कब्जे से 54 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपियों पर अपराध क्रमांक 320/ 2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।