

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
तहसील कांठ क्षेत्र में विश्व योग दिवस पर जगह जगह योग कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिनमें लोगों ने शरीर को निरोग रखने के लिए योगासन किए और योग के महत्व को समझा। योग प्रशिक्षकों और योग गुरुओं ने कहा कि आयुर्वेद में योग का बहुत बड़ा महत्व है, प्रत्येक व्यक्ति को प्रति दिन प्रातः को योग अवश्य ही करना चाहिए।
आइए..! विश्व योग दिवस पर देखते हैं वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज की कांठ क्षेत्र से विशेष फोटो कवरेज 👇









