
सीकर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद सीकर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया। नगर परिषद सीकर आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एसएचजी ग्रुप की महिलाओं द्वारा वार्डों में जाकर समझाइस का कार्य किया जा रहा है तथा दुबारा उपयोग करने वाली चीजों को एकत्रित कर आवश्यक लोगों को बांटी जा रही है। इसके तहत कपड़े के थैले बनाकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगाई जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं में सुमन, मनीषा एवं ममता को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा निर्धारित की गई परफॉरमेंस के आधार पर सफाई के जोन में उत्कृष्ट कार्य करने पर सफाई निरीक्षकों संजीव कुमार, शिव प्रसाद, विक्रम तंबोली, मुकेश को व एमआईएस का उत्क्रष्ट कार्य करने पर साहिल अली को व आईईसी के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए सुरेश मिठारवाल, हिमांशु को जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी स्वच्छता के लिए उत्तम कार्य करने वालो को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।