Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

**पीलीभीत:पूरनपुर सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़े हर्षोल्लास मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

*

 

पूरनपुर प्रतिवर्ष 21 जून को स्वास्थ्य के वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला पर्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दसवीं वर्षगांठ हमारे विद्यालय आर एस आर डी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीलीभीत रोड पूरनपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री केशव कुमार गुप्ता जी कोषाध्यक्ष श्री अनुराग गुप्ता जी अतिथि शहर के विधायक सुपुत्र श्री ऋतुराज पासवान जी विद्यालय समिति के सदस्य गुप्ता जी श्री संजय गुप्ता जी, श्री विवेक गुप्ता जी एवं श्री भारत सिंह जी उपस्थित रहे । स्वयं एवं समाज के लिए योग की थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर सभी समाज को निरोगी एवं स्वस्थ रहने की कामना करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह जी के द्वारा सभी अतिथियों एवं माननीयों को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया । विद्यालय के योग आचार्य श्री निर्दोष जी ने विद्यालय के सभी अतिथियों , अध्यापक/अध्यापिकाओं , छात्र-छात्राओं ,अभिभावकों एवं कर्मचारियों को विभिन्न योग की शिक्षा दी व इनसे होने वाले लाभों के विषय में बताया। इस योग कार्यक्रम में योग आचार्य द्वारा वज्रासन,पद्मासन, सर्वांगासन, अनुलोम विलोम, भुजंगासन, ताड़ासन आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान केशव कुमार गुप्ता जी व प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया व कल्याण मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!