आगरा कलैक्ट्रेट पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,
आगरा कलैक्ट्रेट में आज सुबह 9 बजे बड़ा हादसा होने से टला ,आगरा कलैक्ट्रेट DCP ऑफिस के बराबर में वकीलों के चैम्बर का छज्जे का बड़ा भाग अचानक टूट के नीचे गिर पड़ा, जिससे कुछ लोग बाल बाल बचे, कुछ वर्ष पुर्व बनी बिल्डिंग के छज्जे गिरासू हालत में हैं जो कभी भी आने जाने वाले अधिवक्ताओं पर गिर सकते हैं, उक्त मामले में कुछ अधिवक्ताओं द्बारा जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया हैं अगर समय रहते मरम्मत नहीं कराई गयी तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं
आगरा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट