Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

किसानों की समस्याओं को ले भाकियू राजनीतिक ने तहसील में की नारेबाजी

कांठ में किसानों ने मांगों के संबंध में उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, धरना प्रदर्शन कर दी चेतावनी

कांठ तहसील में प्रदर्शन करते भाकियू अराजनीतिक कार्यकर्ता।

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)

किसानों की मांगों और समस्याओं के संबंध में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने कांठ तहसील पहुंचकर मांगों के संबंध में उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की है। साथ ही किसानों ने तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया।

उपजिलाधिकारी को समस्याएं बताते भाकियू अराजनीतिक कार्यकर्ता।

किसानों और भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को बताया कि जिला सहकारी बैंक से किसानों को दिए जाने वाले फसली ऋण पर बैंक के द्वारा तीन प्रतिशत के स्थान पर सात प्रतिशत का ब्याज लिया जा रहा है, जबकि किसानों को ऋण देते समय बैंक ने तीन प्रतिशत का ब्याज लेने की बात कही थी, किसानों ने बैंक द्वारा उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है। इस अवसर पर भाकियू अराजनीतिक के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ जिला सहकारी बैंक द्वारा की जा रही धोखाधड़ी को रोकने, कांठ के बिजलीघर का मार्ग बनवाने, जर्जर लाइनों को बदलवाने, कम बिजली बिल बकाया पर उपभोक्ताओं के केबिल न काटने, सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, कांठ के सरकारी और आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था कराने व तहसील में आधार कार्ड केंद्र खुलवाने आदि की मांग कर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 24 जून तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह 25 जून को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। उपजिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया है।

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते भाकियू अराजनीतिक कार्यकर्ता।

इस अवसर पर भाकियू राजनीतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह रंधावा, मंडल महासचिव जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू, तहसील कांठ अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान, प्रदीप वर्मा, गुड्डू घोसी, जितेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, विवेक शर्मा, अब्दुल रशीद, शिवकुमार सिंह, मोहम्मद वाजिद, सुमन कुमार उर्फ सोनू, समीम अहमद, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!