
चुनार मिर्जापुर का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर
केंद्र सरकार से पीएम उषा योजना के अंतर्गत 5 करोड़ का अनुदान स्वीकृत
सत्र – 2024-25 का प्रवेश प्रारम्भ हो गया है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एन. डोंगरे के नेतृत्व में महाविद्यालय स्नातक स्तर पर कला संकाय में कुल 8 विषयों का संचालन इस महाविद्यालय में हो रहा है -हिंदी अंग्रेजी,संस्कृत, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र,शारीरिक शिक्षा तथा समाजशास्त्र। विज्ञान संकाय के अंतर्गत कुल पांच विषयों में कक्षाएं संचालित हो रही हैं गणित,जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान,रसायन विज्ञान तथा भौतिकी। वाणिज्य में भी कक्षाएं संचालित है। महाविद्यालय में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है, सात 7 स्मार्ट क्लासरूम है जो आधुनिक सुविधाओं को प्रदान करते हैं इसके माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट टीम से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होती हैं। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक शोध निर्देशक के रूप में नामित है। शुद्ध पेयजल के लिए आ रो प्लांट लगाया गया है तथा कैंटीन की सुविधा उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से आनलाइन कक्षाएं संचालित होती हैं। कंप्यूटर लैब की सुविधा है। बिजली आपूर्ति के लिए महाविद्यालय में सोलर पैनल इनवर्टर तथा जनरेटर की सुविधा है। नए सत्र में स्नातक प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। साथ ही साथ महाविद्यालय को
केंद्र सरकार से पीएम उषा योजना के अंतर्गत 5 करोड़ का अनुदान स्वीकृत है। सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ छात्र छात्राओं को मुहैया कराया जाता है।अतः सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर प्रवेश हेतु आवेदन करना सुनिश्चित करें।