अवश्यक सुचना मैं अलीगढ़ हाथरस ,टूंडला ,फिरोजाबाद के लोगों से करबद्ध अनुरोध करता हूं की राजघाट में लगातार डूबने की घटनाएं हो रही है और डूबने वालों में जो मृत्यु हो रही हूं उनमें सर्वाधिक संख्या अलीगढ़ व इगलास क्षेत्र की है डूबने की घटनाओं का मुख्य कारण बेरी कटिंग के बाहर जाकर के स्नान करना ,नशा करके गंगा में स्नान करना, घाट को छोड़कर जहां घाट नहीं है वहां स्नान करना, स्थानीय लोगों या गोताखोरों के मना किए जाने पर जाने पर उनकी बात ना मानना उनसे बहस करके बैरिकेटिंग की रस्सी के पार जाना गं,गा जी में वाटर पार्क समझकर उधम मचाना, बैरिकेडिंग पर चढ़कर के कूदना या बेरी कटिंग को तोड़ देना, गहराई बिना जाने कपड़े उतार करके सीधे ही जल में कूद जाना पुलिस प्रशासन या स्थानीय लोगों द्वारा मना किए जाने पर उनकी शोर मचा कर हूटिग करना, हमें अत्यंत दुख होता है जब यहां से लोगों की लाश आ जाती हैं हम बहुत प्रयास करते हैं लोगों को जीवित निकालने का लेकिन उसके बाद भी जब मृत्यु हो जाती है तो दो-दो दिन डेड बॉडी ढूंढने में लग जाते हैं ऐसी स्थिति में जो भी लोग गंगा स्नान करने आ रहे हैं आप सभी से अनुरोध है कि आपका जो भी बच्चे हैं स्नान करने आ रहे हैं आप उन्हें समझा करके भेजें अधिकांश मृत्यु नवयुवकों की हो रही है आप सभी हमारा इसमें सहयोग करें और हमारे इस मैसेज को इन चारों जिलों में जो भी आपके पास नंबर है उन्हें अवश्य भेजें पूरे पूरे परिवार नष्ट हो रहे हैं उससे बचने के लिए आपका सहयोग अत्यंत आवश्यक है