प्रदेश के सभी रिक्शा और टैक्सी चालको के लिए महाराष्ट्र टैक्सी ऑटो रिक्शा चालक मालक कल्याणकारी महामंडल के जरिये योजनाएं लागू की जायेगीं। ऑटो रिक्शा टैक्सी ड्राइवरो को बीमा कवच ग्रेच्युटी, उनके परिवार को मुफ्त ईलाज और बच्चो के उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने ऑटो रिक्सा टैक्सी ड्राइवरों के प्रतिनिधी मंडल के मुलाकात के दौरान यह घोषणा की। बैठक मे राज्य के एमएसआरडीसी मंत्री परिवहन विभाग के अतिरिक्त सचिव परिवहन आयुक्त व शिवसेना के प्रवक्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महाराष्ट्र टैक्सी ऑटोरिक्शा चालक कल्याणकारी महामंडल सथापित करने का फैसला लिया है। इसके लिए परिवहन विभाग मे अलग से खिड़की सथापित की जायेगी। और टैक्सी ड्राइवरो को एक कार्ड दिया जायेगा। कार्ड के माध्यम से ड्राइवर महामंडल की योजनाओ का लाभ ले पायेगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 63साल से अधिक होने पर टैक्सी ड्राइवरो को ग्रेच्युटी का प्रावधान भी किया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक ड्राइवरो को तीन सौ रूपय सालाना यानि कि पच्चीस रूपय महिने के जमा करने होगे। बाकी राज्य सरकार वहन करेगी। इन योजनाओ के अमल मे आ जने पर ऑटो व टैक्सी चालको को सहूलियत रहेगी।
2,506 1 minute read