Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

सीएसआर मद की डॉक्टर आपके द्वार टीम गांव में करेंगे इलाज*

सीएसआर मद की डॉक्टर आपके द्वार टीम गांव में करेंगे इलाज*

*सीएसआर मद की डॉक्टर आपके द्वार टीम गांव में करेंगे इलाज*

रिपोर्ट – तिलक राम पटेल,6260433270

महासमुन्द (त्रिलोक न्यूज़ चैनल)

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 4 फरवरी 2025/भारत सरकार के महारत्न आरईसी संस्था द्वारा जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से डॉक्टर आपके द्वार की टीम ग्रामीणों के इलाज के लिए 5 फरवरी को जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम खोरीगांव में, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम कंवलाझार तथा खम्हारपाली के आश्रित गांव बागबंध में, बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम बांसउरकुली और टेडीभद्रा में स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू वाहन में वजन, खून की मात्रा हीमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर और श्वास (ऑक्सीमेट्री) जांच सुविधाओं के साथ निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!