🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल
उज्जैन
जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा में भृत्य के पद पर पदस्थ सफाई संरक्षक शाहिद सैफु द्वारा अवैधानिक तरीके से कूटरचना करते हुए श्री अभिमन पटवा उज्जैन का फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाए जाने का मामला सामने आने पर आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कार्यवाही करते हुए सफाई सरंक्षक शाहिद सैफु को निलम्बित किये जाने की कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय होगा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (विदेश मंत्रालय, भारत सरकार), म.प्र. भोपाल के पत्र द्वारा श्री अभिमन पटवा का जन्म प्रमाण पत्र पंजीयन वेरीफिकेशन हेतु नगर निगम जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा को प्राप्त हुआ। उक्त पत्र के क्रम में कार्यालयीन परीक्षण करने पर पाया गया कि श्री अभिमन पटवा का जन्म प्रमाण पत्र पूर्व में ही दिनांक 08.05.2024 को जिला चिकित्सालय जिला उज्जैन द्वारा जारी किया जा चुका है, तदोपरांत शाहिद सैफु के द्वारा अवैधानिक तरीके से कूटरचना करते हुए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाया गया।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी कर श्री शाहिद सैफु का उपरोक्त कृत्य गंभीर कदाचरण, कूटरचना एवं अनुशासनहिनता की श्रेणी का होने से निलंबित किया गया।
—000—