*कुएं में गिरे टाइगर और सुअर का हुआ रेस्क्यू , जंगली सुअर का शिकार करने के प्रयास में कुएं में गिर गई थी बाघिन ,पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन का मामला*
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में जंगली सूअर का शिकार करते समय एक बाघिन और सूअर कुएँ में गिर गए। सुबह गाँव वालों ने कुएँ में बाघ को देखा और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर क्रेन और खटिया की मदद से बाघिन को सुरक्षित रेस्क्यू किया। कुरई थाने के हरदुली गाँव की है। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि निकालने के बाद पता चला कि बाघिन है साथ ही बाघिन को सुरक्षा पूर्वक सागर के टाइगर रिजर्व में भेज दिया गया है... बाईट :- रजनीश सिंह डिप्टी डायरेक्टर पेंच टाईगर रिजर्व