🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन
उज्जैन 04 फरवरी 2025 । श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान की श्रृंखला में मैसूर से पधारे श्री महावीर जैन परिवार द्वारा पं. श्री अभिषेक शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग मुकुट भेट किया गया। जिंसका वजन 2313.600 ग्राम है।
साथ ही श्री रौनक देसाई ने श्री अर्पित पुजारी की प्रेरणा से 1074.600 ग्राम का छत्र श्री महाकालेश्वर भगवान को भेट किया।