ताज़ा ख़बरें

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है तो उसे सख्ती से हटाया जाए

-कलेक्टर सुश्री मित्तल अन्य विभागों के अधिकारी छात्रावासों की व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 03 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम श्री बीएस कलेश, श्री अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई, श्री लोकेश छापरे एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे। राजस्व वसूली सख्ती से करने के निर्देश बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का तत्परता के साथ निराकरण करें और इसमें प्रगति नजर आना चाहिए। किसी भी विभाग में 500 दिन से अधिक की लंबित शिकायत नहीं होना चाहिए। समाधान ऑनलाइन के प्रकरण में अधिकारी की गलती पाये जाने पर किसी को भी बचाया नहीं जाएगा और उस पर कार्यवाही की जाएगी। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे सख्ती से हटा दिया जाए। विभिन्न मदों की राजस्व वसूली सख्ती से करने के निर्देश दिए गए। पूर्ण नल जल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित करें बैठक में जल जीवन मिशन की नल जल योजनाओं के ग्राम पंचायतों को हस्तातंरण की समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है, उन्हें संबंधित ग्राम पंचायत को शीघ्रता से हस्तातंरित करें। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं की हितग्राहियों की ई-केवायसी शीघ्रता से पूर्ण करें। इसी प्रकार पेंशन हितग्राहियों के असफल भुगतान पर कार्यवाही करने कहा गया। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान में चयनित ग्रामों के सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम रोजगार सहायक, सचिव एवं एक शिक्षक की आयुष्मान आईडी बनाने के निर्देश दिए गए। फसल गिरदावरी का कार्य 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति अधिकारियों एवं उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन की नियमित रूप से बैठक लें और खाद्यान्न वितरण के समीक्षा करें। उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की ई-केवायसी एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण करें। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फसल गिरदावरी का कार्य 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने कहा गया। फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए राजस्व निरीक्षकों को अपने सर्किल के लिए जिम्मेदार माना जाएगा। छात्रावासों की व्यवस्थाओं पर रखी जाएगी पैनी नजर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में बताया कि जिले में स्थित जनजाति कार्य विभाग के 162, पिछड़ा वर्ग के 05 एवं शिक्षा विभाग के 14 छात्रावासों में व्यवस्थाओं के सुधार के लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को 01-01 छात्रावास की व्यवस्थाओं की देखरेख का जिम्मा सौंपा जाएगा। यह अधिकारी नियमित रूप छात्रावास का निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि छात्रावास में फ्रिज, टीव्ही, आरओ वॉटर, गीजर, कीचन गार्डन हो। छात्रावास में भोजन का मैन्यू लिखा हो और बच्चों को उसी के अनुरूप भोजन मिलना भी सुनिश्चित किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी नियमित रूप से छात्रावास में प्रदाय किये जाने वाले पेयजल की जांच कराएंगे और स्वास्थ्य विभाग की टीम हर तीन माह में बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेगी। छात्रावास के शत प्रतिशत बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी अधीक्षक की रहेगी। सभी बच्चों की आभा आईडी एवं अपार आईडी भी बनाई जाएगी। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि जिले के किसी भी छात्रावास से शिकायत मिलने पर जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बिजली के लिए सौर ऊर्जा संयत्र का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश बैठक में सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के हिट एंड रन केस में पीड़ित व्यक्तियों को सोलेशियम फंड की राशि का शीघ्रता से भुगतान किया जाए। जिले में स्थित ऐसे शासकीय भवन जिनकी छत 2500 वर्ग फुट से अधिक है, उनमें बिजली के लिए सौर ऊर्जा संयत्र लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। भगवानपुरा ब्लॉक के मांडवखेड़ा गांव में पिछले दिनों डायरिया से ग्रामीणों के पीड़ित होने की चर्चा के दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!