
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ
* आज दिनांक 18/06/2024 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा जिला स्क्रीनिंग समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 37बैट्री चालित ट्राइसाइकिल स्वीकृत किया गया। भभुआ 13, चैनपुर 6, चांद 1, दुर्गावती 4, कुदरा 5, मोहनिया 2 , नुआंव 1एवं,रामगढ़ एवं 5 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल स्वीकृत किया गया ।
* बैठक में उप विकास आयुक्त , सहायक निदेशक श्रीमति अतुल कुमारी, सिविल सर्जन प्रतिनिधि,श्री दिनेश कुमार ज़िला कल्याण पदाधिकारी, अबुल फजल फैजी, तकनीकी सहायक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एव अर्जुन पासवान उपस्थित थे।