Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

महुआ शराब के सेवन से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत

कोरबा: कोरबा जिले में कच्ची महुआ शराब के सेवन से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हुई है। घटना करतला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोटमेर की है। ग्रामीणों ने अनुसार तीनों की मृत्यु जहरीले कच्ची शराब पीने से हुई है, मृतकों में श्रीमति मालती बाई (50), राम सिंह(60), बेदराम(49) शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मृतक बेदराम के निवास में शराब का सेवन का रहे थे और घर में अभी भी चखना और कच्ची महुआ शराब मृत पड़े शवों के पास मौजूद था। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतकों की मृत्यु जहरीले कच्ची महुआ शराब पीने से हुई है।

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों की मौत जहरीला शराब पीने से या विषाक्त भोजन(फूड पॉयजनिंग) से हुई यह कहना अभी ठीक नहीं होगा।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगा।अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!