राज्य शिक्षक पुरस्कार से वंचित होंगे कम
नामांकन वाले स्कूलों के शिक्षक प्रदेश में कम नामांकन वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षक इस बार राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे । राज्य शिक्षक पुरस्कार नियमावली में संशोधन के बाद यह निर्णय लिया गया है । शिक्षा विभाग के इस निर्णय से प्रदेश के 27,931 स्कूलों के शिक्षक तो पहले ही आवेदन की दौड़ से बाहर हो गए हैं । यदि यह सूची 100 से कम बच्चों के आवेदन के आधार पर बनाई जाए तो यह संख्या 50 से 60 हजार से भी ऊपर पहुंचने का अनुमान है । विभाग की तरफ से पहली बार राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए विद्यालय में छात्रों के नामांकन को मानकों में पहले स्थान पर रखा गया है । राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों को प्रेरणा वेब पोर्टल पर 10 जुलाई तक आवेदन करने होंगे ।