सिद्धार्थनगर 

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नुक्कड़ नाटक, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक आँगनबाड़ी बैठक आदि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये गए

सिद्धार्थनगर. राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड मिठवल में संस्था न्यू जेनेसिस दिल्ली के द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नुक्कड़ नाटक, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक आँगनबाड़ी बैठक आदि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये गए पेयजल स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी चंद्रभान उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवं जल जीवन मिशन की टीम से जिला परियोजना समन्वयक विनोद चौहान तरुण त्रिपाठी अनिल निषाद सुंदरम मिश्रा समस्त ग्राम पंचायत से आए ग्राम प्रधान आँगन बाड़ी कार्यकत्री पंचायत सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे खंड विकास अधिकारी ने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में परिवर्तन लाएंगे और लोग पेयजल और स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझेंगे कार्यक्रम के पश्चात खंड विकास अधिकारी ए डी ओ पंचायत ने अपनी शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर टीमों को ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!