Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंलखीमपुर खीरी

कुकरा में पोल पर धू धू कर जला केबल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज दोपहर में खम्भे पर लगा केबल जलने लगा

आप देखिए किस तरह से भरी दोपहरी में केबल भी शार्ट सर्किट या ओवरलोड के कारण धू धू कर जलने लगा ग्रामीण बहुत ही भयभीत हो गए तभी वहां खड़े व्यक्ति ने सूखा डंडा लेकर आपस में लिपटे तारो को छुड़ाया तब कही जाकर किसी तरीके से आग बुझी और बड़ा

हादसा होने से बच गया नहीं तो अनहोनी हो सकती थी और इससे कहीं आगजनी या बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था इसलिए कम से कम लोड डालकर और बिजली के तारों को दूरी बनाकर रहे सुरक्षित रहें जनता के लिए सूचना है कि वह सुरक्षित रहें और स्वयं को सुरक्षित रखें

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!