
आप देखिए किस तरह से भरी दोपहरी में केबल भी शार्ट सर्किट या ओवरलोड के कारण धू धू कर जलने लगा ग्रामीण बहुत ही भयभीत हो गए तभी वहां खड़े व्यक्ति ने सूखा डंडा लेकर आपस में लिपटे तारो को छुड़ाया तब कही जाकर किसी तरीके से आग बुझी और बड़ा
हादसा होने से बच गया नहीं तो अनहोनी हो सकती थी और इससे कहीं आगजनी या बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था इसलिए कम से कम लोड डालकर और बिजली के तारों को दूरी बनाकर रहे सुरक्षित रहें जनता के लिए सूचना है कि वह सुरक्षित रहें और स्वयं को सुरक्षित रखें