Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

जनपद के समस्त थानों में विशेष थाना समाधान दिवस 12 जून को

थाना/समाधान दिवस के सफल संचालन हेतु राजस्व/पुलिस/चकबंदी के अधिकारी किये गए नामित

*एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे निगरानी*

जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जनपद में आये दिन आई०जी०आर० एस०, थाना समाधान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस,सहित जिलाधिकारी एवं उच्च स्तर पर लगातार शिकायतें प्राप्त होने तथा विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेशो का अनुपालन स्थल पर किये जाने तथा आई०जी०आर०एस० के माध्यम से प्राप्त असंतुष्ट फिड बैंक पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदर्भों के

निस्तारण हेतु दिनांक 12.06 2024 को विशेष थाना दिवस का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया है, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कम से कम दो थाना क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान समाधान दिवस के सुचारू रूप से संचालन एवं शासन द्वारा समय-समय पर दिगे गये निर्देशो का सही अनुपालन की समीक्षा भी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

विशेष थाना समाधान दिवस पर समय 12:00 से 400 बजे तक पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त थाना क्षेत्रो का भ्रमण करेंगे और यह देखेगें कि विशेष थाना समाधान दिवस पर कार्यवाही सुचारू रूप से हो रही है। उक्त के अतिरिक्त समाधान दिवस पर महिलाओं के उत्पीड़न / समस्याओं संबंधी शिकायतों के पंजीकरण तथा अवैध रूप से संचालित स्लाटर हाउस से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

जनपद में दिनांक 12.06.2024 दिन बुधवार को समय अपरान्ह 12:00 से 4:00 बजे विशेष थाना दिवस/समाधान दिवस के सफल संचालन हेतु राजस्व/पुलिस/चकबन्दी अधिकारियों एवं समस्त अधिसाशी अभियंता विद्युत कुशीनगर को थानावार नामित किया गया है-

उक्त थाना पंचायत दिवस में पर्यवेक्षक के रूप में उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी/,चकबंदी अधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार, सहायक आयुक्त स्टाम्प,बंदोबस्त अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सम्बन्धित थानाध्यक्ष व राजस्व निरीक्षक को नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि थाना समाधान दिवस के सम्पन्न होने पश्चात उक्त थाने का निरीक्षण अवश्य करें, साथ ही उक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!