Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंधार्मिकमहाराष्ट्र

नागपुर

नागपुर मे कल सोमवार को पंचम पिता साहिब श्री गुरू अर्जनदेव जी का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जरीपटका रिंगरोड मे कार्यक्रम की शुरूआत श्री गुरू नानकदेव जी महाराज के समक्ष अरदास करके शूरू हुआ। इस मौके पर मसालेदार चना शरबत बनाकर वितरण किया गया। गुरूद्वारा गुरूतेगबहादुर साहेब बुद्धा जी नगर मे अर्जनदेव जी का शहीदी दिवस मनाया गया। गुरूद्वारे मे ठंडी हबीली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लंगर बांटा गया। शहीदी दिवस के मौके पर महिलाओ ने ठंडे जल का वितरण किया। कार्यक्रम स्थल मे “धनगुरू अर्जनदेव-वाहेगुरू अर्जनदेव” का जयघोष गुंज उठा। गुरूजी की याद मे मसालेदार चना एवं ठंडा मीठा जल श्रद्धालुओ को वितरित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!