Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

नेपाल में दो भारतीय युवकों की नदी में डूबने से मौत

खुनुवां। नेपाल में 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग घटनाओं में दो भारतीय युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक गोरखपुर और एक कानपुर का रहनेवाला था।

नेपाल के जिला पुलिस कार्यालय पाल्पा के सूचना अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक सुगंध श्रेष्ठ के अनुसार, भारत से घूमने आए 15 से 16 युवक रविवार दोपहर तिनाउ ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 में स्थित बुटवल पावर कंपनी के बांध में विद्युत डैमसाइड में तैरने गए थे। उस दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया। किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने उसे पानी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की शिनाख्त गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के रंगोली गांव निवासी आर्यन कुमार (15) के रूप में हुई है।

इससे पहले शनिवार देर शाम पाल्पा के ही तिनाउ ग्रामीण नगर पालिका 3 के झुमसा में एक भारतीय युवक तिनाउ नदी में डूब गया। उसके साथ गए दोस्तों ने उसे किसी तरह निकाला और लुंबिनी क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान कानपुर जिले के फहीम अहमद (35) के रूप में हुई। पुलिस शवों को वापस भारत भेजने के लिए कार्रवाई में जुटी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!