
#मिस बिहार कार्यक्रम में जलवा दिखाने वाली पड़ी गुप्ता सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गौशाला रोड निवासी परी गुप्ता ने मिस बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर बैरगनिया सहित पूरे सीतामढ़ी जिले का नाम रौशन की है। आपको बता दे कि मिस बिहार कार्यक्रम बिहार लेवल पर कराया जाता हैं। मिस बिहार कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाली परी गुप्ता स्नातक में पढ़ाई करती है। वही वह बैरगनिया के स्टेट बैंक रोड अवस्थित घी पट्टी में अपनी मां के साथ ब्यूटी पार्लर भी चलाती हैं। परी मेकअप आर्टिस्ट है! #MissBihar