
भारतीय मीडिया एवं फिल्म जगत के बड़ी हस्ती, रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजीराव का 87 वर्ष की आयु मे स्वर्गवास हो गया। सांस मे तकलीफ होने के कारण उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। आंध्रप्रदेश के पेदापरूपुडी मे एक साधारण किसान परिवार मे उनका जन्म हुआ था। मीडिया के अलावा हॉस्पिटैलिटी, उद्योग, खाद्य एवः खुदरा स्टोर चैन जैसे क्षेत्रो मे मे भी उनकी पहचान रही। रामोजीराव फिल्म सिटी को गिनीजबुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे सबसे बड़ी फिल्म सिटी का होने का खिताब प्राप्त है। राव जी को भारत का रूपर्ट मर्डोक भी कहा जाता है। “ईनाडु टीवी” के नाम से अलग अलग भाषाओ मे लगभग 12चैनल लाॅच करके उन्होंने रीजनल टीवी चैनल का सबसे बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया था। उनके स्वर्गवास पर वंदेभारत लाईवटीवीनयुज चैनल विनम्र श्रदांजली अर्पित करता है। दुख की इस घड़ी मे उनके परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करता है।