Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने टैंट लगाकर किया शर्बत वितरण

हजारों लोगों की भीषण गर्मी में प्यास बुझाकर की निस्वार्थ सेवा

कांठ में लोगों को शर्बत वितरण करते कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी।
कांठ (पंकज कुमार)। जनपद मुरादाबाद के अंतर्गत आने वाले कांठ नगर में पत्रकारों के संगठन “कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंजिकृत” की ओर से मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग किनारे टैंट लगवाकर हजारों लोगों को शर्बत का वितरण किया गया। यहां लोगों ने भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाकर संगठन के कार्य की सराहन की।
कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में शर्बत पीते लोग।

“कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन” के संगठन मंत्री शाकिर सैफी के आवास के बाहर मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग के किनारे शर्बत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा ने विधिविधान सेे कराया। यहां संगठन के पदाधिकारियों ने इधर गुजरने वाले लोगों, राहगीरों, महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को रोक रोककर उन्हें मीठा-ठंडा शर्बत पिलाया। पत्रकारों के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य को देखकर स्थानीय और सामाजिक लोग भी उनके साथ जुट गए। यहां करीब 3000 लोगों को ठंडा शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई गई।

शर्बत वितरण कार्यक्रम में उमड़ी भीड़।
इस अवसर पर “कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन” के वरिष्ठ संरक्षक सुशील कुमार, संरक्षक संजय यादव, अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ओमकार सिंह, संगठन मंत्री शाकिर सैफी, व्यवस्था प्रमुख नवदीप शर्मा, सदस्य कार्यकारिणी सत्यम वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गुप्ता, कफिल अहमद उर्फ गुड्डू (क्वालिटी स्वीट्स), जाहिद हुसैन, धारामल सिंह, शाहिद हुसैन आदि व्यवस्था में रहे।
राहगीरों को शर्बत वितरण करते कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक संजय यादव व अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा।

सामाजिक कार्य ही एसोसिएशन का उद्देश्य: भावेश शर्मा

“कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंजिकृत” के अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा ने “वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज” संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य ही सामाजिक कार्य और पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण कराने का है। उन्होंने बताया कि इससे पहले संगठन की ओर से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण, शिव भक्त कांवड़ियों के लिए भंडारा शिविर, वाहनों पर रिफ्लेक्टर अभियान, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण आदि कई सामाजिक कार्य किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नर सेवा-नारायण सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!