ऑपरेशन मुस्कान के तहत 53 लोगों को उनका मोबाइल फोन मिला।
गोपालगंज। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अलग-अलग थाने की पुलिस ने जिले के लोगों के चोरी हुए मोबाइल फोन या गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उन्हें वापस करने के लिए ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया है। जिसके तहत पहले भी तीन चरणों में लोगों को सैकड़ो मोबाइल फोन वापस किया जा चुका है इस बार फिर से 53 लोगों का मोबाइल फोन अलग-अलग थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। जिन्हे पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने स्वयं अपने स्वामियों को अपना मोबाइल फोन वापस किया किया। इससे पहले पुलिस द्वारा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गई और 53 लोगों को फोन करके पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में बुलाया गया, जहां एक-एक कर सभी के मोबाइल फोन को वापस किया गया। बता दें कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने एक अभियान शुरू किया किया गया है और इसी अभियान के तहत लोगों का मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस किया जा रहा है।