सुसनेर। विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के संसदीय क्षेत्र राजगढ़ से भजपा प्रत्याशी सांसद रोड़मल नागर के इस क्षेत्र से तीसरी बार सांसद निर्वाचित होने पर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने भोपाल के वल्लभ भवन मंत्रालय में मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के कार्यालय पर नवनिर्वाचित सांसद रोड़मल नागर को गुलदस्ता भेंटकर तीसरी बार सांसद बनने एवं डेढ़ लाख के करीब राजगढ़ सीट जितने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद रोड़मल नागर ने इस जीत में पूर्व विधायक राणा के सहयोग पर उनका एवं सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया। इस अवसर परिवहन एवं स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने भी सांसद रोड़मल नागर को जीत की बधाई दी।
चित्र : पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह सांसद नागर को जीत की बधाई देते हुए।
2,537 1 minute read