जावेद खान, पन्ना:- दिनांक 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन में पन्ना जिले के समस्त पुलिस थानो / चौकियों एवं पुलिस कार्यालयों में वृक्षारोपण किया गया । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना एवं पुलिस लाइन पन्ना में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक पन्ना श्री खिलावन सिंह कँवर, थाना प्रभारी यातायात श्रीमती नीलम लक्ष्यकार, चौकी प्रभारी सकरिया सूबेदार संजय सिंह जादौन एवं कार्यालय तथा पुलिस लाइन पन्ना के पुलिस बल के साथ मिलकर वृक्षोरोपण किया गया ।
इस वर्ष की थीम “हमारी भूमि, हमारा भविष्य, हम पीढ़ी की बहाली हैं” जो भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सतत विकास प्राप्त करने में इन मुद्दों के महत्व पर जोर देती है ।
2,506 1 minute read