उत्तर प्रदेश गोरखपुर, महाराजगंज,देवरिया लोकसभा क्षेत्र और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र आज पुनः तीसरी बार भगवा रंग में रंग गया और मोदी लहर दौड़ रहा है। गोरखपुर में फिल्म अभिनेता और पुर्व सांसद रवि किशन शुक्ला ने एक लाख से अधिक वोटों से सपा के उम्मीदवार काजल निषाद को हरा कर कमल का परचम लहराया है।
तो वहीं देवरिया लोकसभा क्षेत्र 66 के भाजपा से शशांक मणि त्रिपाठी ने 35000+ वोटों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार प्रतिपक्षी अखिलेश प्रताप सिंह को पटकनी देते हुए पहली बार में ही भगवा का परचम लहराया है।
तो वहीं कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र 65 में भाजपा से विजय दुबे ने सपा के उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंन्टू सैथवार को 80000+ की अधिक वोटों की अन्तर से हराकर कर कमल खिलाया है।
तो वहीं महाराजगंज में पंकज चौधरी ने भारी मतों से कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी को पटखनी दी है है और कमल खिलाया है। कार्यकर्ताओं ने शशांक मणि त्रिपाठी को फुल मालाओं से लाद कर जय भाजपा,जय श्री के गगन भेदी नारों के साथ स्वागत किया।
गौरतलब हो कि । देवरिया लोकसभा सीट पर शुरू से ही कांग्रेस का कब्जा रहा है. लेकिन 39 साल बाद यानी कि 1991 के बाद कांग्रेस की स्थिति कमजोर होने लगी. इसके बाद लड़ाई बीजेपी, सपा और बसपा के बीच होने लगी. देवरिया से कांग्रेस के विश्वनाथ एन राय
लगातार 4 बार सांसद बने. 1999, 2009 और 2014 में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. 2014 में बीजेपी के कलराज मिश्र ने बीएसपी को पटखनी देते हुए सांसद निर्वाचित हुए थे. वही 2014 में मोदी लहर में ढाई लाख वोटों से चुनाव जीतने वाले कलराज मिश्र ने यहां पर बाहरी उम्मीदवार होने के बाद भी इतनी बड़ी जीत हासिल की थी, तथा दूसरी बार भी बीजेपी से रामापतिराम त्रिपाठी ने प्रचंड बहुत से जीत दर्ज की थी तो वही इस बार भाजपा से पहली बार दांव आजमा रहे शशांक मणि त्रिपाठी ने 35000+ की अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। भाजपा कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह है हर कोइ एक दूसरे को बधाई दे रहा है।