Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedताज़ा ख़बरें

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेसीआई के तत्वाधान में पत्रकारों ने एक पेड़ की मुहिम को किया साकार

सोच वही जो करे सही स्लोगन को देखते हुए जेसीआई ने रच दिया पर्यावरण दिवस में इतिहास

फतेहपुर से निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेसीआई के तत्वाधान में पत्रकारों ने एक पेड़ की मुहिम को किया साकार

सोच वही जो करे सही स्लोगन को देखते हुए जेसीआई ने रच दिया पर्यावरण दिवस में इतिहास

फतेहपुर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में बिंदकी तहसील के अंतर्गत जेसीआई वा अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के तत्वाधान में स्लोगन सोच वही जो करे सही उसी उद्देश्य से 5 जून को पर्यावरण दिवस का आव्हान किया गया इस मुहिम कस्बे के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया उसी क्रम में जेसीआई परिवार और अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष निर्मित द्विवेदी ने भी पौधारोपण करके कार्यक्रम को अग्रिम रूप दिया निर्मित द्विवेदी ने बताया की यह दिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है जो हमे पर्यावरण की साफ और स्वच्छ बनाए रखने की याद दिलाता है हम सभी लोगो को संकल्प लेना चाहिए की कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं ताकि आने वाला समय अच्छा हो सके हर व्यक्ति को अपनी मानसिकता और सोच पर गंभीर विचार करना चाहिए क्यू की एक स्लोगन याद दिलाता है मुझे की *सोच बदलो तो सितारे बदल जायेंगे ,नजर बदलो तो नजारे बदल जायेंगे
कस्तियां बदलने की जरूरत नहीं, दिशा बदलो तो किनारे बदल जायेंगे आज कल बढ़ते हुए तापमान को देख कर लोग त्राहि त्राहि करते हुए नजर आते है अगर वह एसी वा फ्रिज का प्रयोग कम कर दे और वही पुरानी पद्धति पर आ जाए तो शायद पर्यावरण और बढ़ते हुए तापमान पर काबू पाया जा सकता है पुरानी पद्धति मतलब प्रकृति से है वही घड़ा का पानी व व्रक्षो की शीतल हवा लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग इन सब चीजों से दूर होते जा रहे है इसलिए हम सभी को आज यह संकल्प लेना चाहिए यदि वह वास्तव में एक सच्चे और अच्छे नागरिक है तो कम से कम एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी अवश्य दिखाए क्यू की पर्यावरण सही तभी हो सकता है जब देश के सभी नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बने

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!