*लहार बिधानसभा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने जो मेरा मान रक्खा उसके लिए में सदैव आभारी रहूंगा-अम्बरीश शर्मा गुड्डु*
*भाजपा की जीत भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की जीत*
कल हुई मतगणना के बाद भिंड में खुशी का माहौल है लगातार दूसरी बार श्रीमती संध्या राय ने जीत का परचम लहराया है जिसमें लहार विधानसभा की अहम भूमिका रही है जिस पर लहार बिधानसभा के युवा बिधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डु से प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने कहा कि माननीय सांसद जी की जीत के साथ ये हमारा भी रिपोर्ट कार्ड है जो छः महीने के कार्यकाल में हमने हांसिल किया है क्योकि हमारी खुद की जीत चौदह हजार से हुई थी ओर छः महीने के अंतराल में ही हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण सत्ताईस हजार
एक सौ सत्तावन से बिजय हांसिल की ये जीत हमारे रिपोर्ट कार्ड के साथ हमारे कार्यकर्तओं की जीत है उन्होंने कहा कि हमारी सांसद महोदया की जीत उनकी सरलता और हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है ओर इस जीत से लहार बिधानसभा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने मेरा जो मान बढ़ाया है उसके लिए में सदैव आभारी रहूंगा उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है