
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
- बरमंडल/धार. मध्यप्रदेश के धार जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय अन्नपूर्णा माता मंदिर और गोवर्धन गौशाला बरमंडल में वृक्षारोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। प्रतिवर्ष गौशाला में वृक्षारोपण किया जाता है और पौधो का संरक्षण किया जाता है परिणामस्वरूप गौशाला में कई पौधे पेड़ का स्वरूप ले चुके है। बुधवार को गौशाला में आम , नीम , पीपल सहित अन्य प्रजाति के पौधो का रोपण किया गया।
वही गौशाला में चल रहे विकास कार्यों से प्रेरित होकर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम के मारू कुमावत समाज के वरिष्ठ कलाबाई जगदीश मावर ने पचास हजार इक्कावन रुपए की राशि गौशाला विकास कार्यों के लिए गौशाला समिति को भेंट की। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष रतनलाल पटेल , सचिव शंकरलाल मारू , नंदराम गोला , जगदीश मावर , कैलाशचंद्र चौधरी , तुलसीराम मावर , परमानंद मारू , कैलाशचंद्र जायसवाल , खेमचंद पटेल , राधेश्याम टांक, अजय रावडिया , अशौक मारु,हिरालाल मारु, पिंटु जैन,अरविंद जैन , शुभम मारू सहित बड़ी संख्या में गौभक्त मौजूद थे।