Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

अंतिम परिणाम के अनुसार श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 145456 मतों से विजयी घोषित

अंतिम परिणाम के अनुसार श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 145456 मतों से विजयी घोषित
 
रिटर्निंग ऑफिशियल श्री मलिक ने  प्रमाण पत्र दिया
 

महासमुंद 5 जून 2024/ राष्ट्रीय निर्वाचन क्षेत्र 2024 क्रमांक 09 महासमुंद के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रभात मलिक द्वारा सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया गया है। इस आशा का निर्वाचन प्रमाण पत्र 4 जून 2015 को पूरा होने के बाद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को दिया गया।
अंतिम परिणाम पत्र के अनुसार, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 महासमुंद के अंतर्गत श्रीमति रूपकुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी को 703659 मत एवं श्री ताम्रध्वज साहू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 558203 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 145456 मतों से विजयी घोषित की गईं। इसमें डाक मतपत्र की गणना शामिल है।
महासमुंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1762477 है। इसमें डाले गए विधिमान्य मतों की कुल संख्या 1322240 है। इनमें से कोई नहीं (नोटा) के लिए मतों की कुल संख्या 3840 व असवीकृत मत 361 प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 1326441 वीडियो ने वोट दिया है। निविदत्त मतों की कुल संख्या 39 है।
परिणाम घोषित करने के अनुसार अन्य राजा श्री गणेश राम ध्रुव को 6651 मत प्राप्त हुए। इसी तरह श्री चम्पालाल पटेल गुरूजी धरती पकड़ को 1379 मत, श्री नारद प्रसाद निषाद 899 मत, श्री नितेश कुमार रात्रे को 2373 मत, श्री फरीद कुरैशी 1077, डा. वीरेन्द्र चौधरी 2099, श्री ईश्वर मारकंडे 957, श्री कालिया प्रसाद सेठ 1531, श्री महेश स्वर्ण 1486, श्री मुकेश कुमार अग्रवाल 3691, श्री रेखराम बाघ 7878, श्री सुखनंदन देशकर 3555, प्रोफेसर सुरेश साहू 11888 एवं श्री संतोष दारचंद बंजारे को 6054 कुल मत प्राप्त हुआ हुए। 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!