Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

Pm Modi Speech: ज‍िस राज्‍य ने बीजेपी का खेल बिगाड़ा, पीएम मोदी उस पर खामोश रहे

पीएम मोदी ने मतणगना के बाद कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित क‍िया. उन्‍होंने बीजेपी की जीत वाले लगभग हर राज्‍य का जिक्र किया लेकिन यूपी, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र और हर‍ियाणा पर खामोश रहे.

लोकसभा चुनाव में ज‍िस राज्‍य ने बीजेपी का खेल बिगाड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में उस पर खामोश रहे. दिल्‍ली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के उन सभी राज्‍यों का जिक्र किया, जहां बीजेपी को जबरदस्‍त सफलता मिली है, लेकिन यूपी, हर‍ियाणा, महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान पर वो कुछ नहीं बोले. उन्‍होंने कहा, इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है. मध्‍य प्रदेश, गुजरात, दिल्‍ली, ह‍िमाचल और उत्‍तराखंड में बीजेपी सारी सीटें जीतने में सफल रही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में शानदार सफलता पर खुशी जताई. उन्‍होंने कहा, राज्‍यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर एनडीए को भव्‍य विजय मिली है. चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओड‍िशा हो या फ‍िर स‍िक्‍क‍िम. और इन चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह साफ हो गई है. आंकडे तो नहीं बता सकता, लेकिन शायद कई जगह उनकी जमानत तक नहीं बची. ये पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्‍नाथ की धरती पर बीजेपी का मुख्‍यमंत्री होगा. बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है. हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने इस दिन के ल‍िए बहुत बल‍िदान दिया है. आज उनको याद करने का दिन है. तेलंगाना में हमारी संख्‍या दोगुनी हो गई है.

नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू को जीत का श्रेय
प्रधानमंत्री ने बिहार का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार को जीत का श्रेय दिया. उन्‍होंने कहा, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में एनडीए ने शानदार सफलता हास‍िल की है. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्‍व में एनडीए आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने जा रहा है. विपक्षी दलों को देश के कई राज्‍यों में करारी श‍िकस्‍त मिली है. पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!