जिला कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता, सड़क हादसे में घायलों को पहुँचाया अस्पताल
रिपोर्ट-नाहर सिंह मीना धौलपुर
धौलपुर, 4 जून।
जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर अपनी संवेदनशीलता दिखाई। हुआ यूं कि जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी बाड़ी मार्ग पर जा रहे थे। इस दौरान लाइन का पुरा के पास रास्ते में 3 व्यक्ति दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे। जिला कलक्टर ने जब घायल अवस्था में उनको देखा तो तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई। जिला कलक्टर ने घायलों को वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुँचाया एवं दूरभाष पर चिकित्सा अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।