दूसरी बार सांसद बने आलोक कुमार सुमन को जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया।
गोपालगंज। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम ने नव निर्वाचित सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को प्रमाण पत्र दिया। विजेता घोषित होने के बाद सभी औपचारिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने डॉ. आलोक कुमार सुमन को प्रमाण पत्र देकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान चुनाव के नेता प्रमोद पटेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे डॉ. आलोक कुमार सुमन ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं दी। गोपालगंज की जनता को धन्यवाद दिया और पुनः विश्वास जताने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला है, इसलिए वह और भी उत्साह और ऊर्जा के साथ जनता की सेवा में जुट जाएंगे, जो अधूरे कार्य हैं, उन्हें पूरा करने के लिए वे दिन-रात मेहनत करेंगे।