Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

प्रदेश में 81 केंद्रों पर होगी मतगणना 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ प्रदेश में 81 केंद्रों पर होगी मतगणना

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी । इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं । मतगणना स्थलों पर हर गतिविधि सीसीटीवी में कैद करने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । आयोग ने लू ( हीट वेव ) से बचाव के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं । रिणवा ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 जिलों में , 37 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 2 जिलों में और 35 लोकसभा क्षेत्रों मतगणना 1 जिले में होगी । पोस्टल बैलेट की मतगणना आरओ जिला मुख्यालय के मतगणना स्थल पर होगी । मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार । गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 1127 मतदेय स्थल होने के कारण वहां सबसे अधिक 41 राउंड में मतगणना होगी । ददरौल ( शाहजहांपुर ) , लखनऊ पूर्व ( लखनऊ ) , गैंसड़ी ( बलरामपुर ) और दुद्धी ( सोनभद्र ) विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव की मतगणना के लिए भी 4 रिटर्निंग ऑफिसर और 26 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लगाए गए हैं । पूरी मतगणना और सीलिंग का काम सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी । ताकि कोई गड़बड़ी न हो ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!