एनटीपीसी गाडरवारा ने बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 के तहत छात्राओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया
एनटीपीसी गाडरवारा बालिका सशक्तिकारण अभियान का आयोजन 13 मई, 2024 से किया जा रहा है। समान अवसर का अवसर पैदा करना और आस-पास की वंचित छात्राओं के उत्थान के उद्देश्य से, एनटीपीसी ने अपनी सीएसआर पहल के तहत बालिका सशक्तिकरण मिशन की शुरुआत 2022 में की थी।
प्रत्येक वर्षानुसार, इस वर्ष भी आस-पास के ग्रामों से 40 छात्राओं ने इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में भाग लिया है।
इसी कार्यक्रम की शृंखला में, छात्राओं के लिए एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन 2 जून 2024 को किया गया
इस अवसर पर श्री प्रोबाल मंडल, परियोजना प्रमुख, गाडरवारा, श्री समरेंद्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण ), श्री प्रसंता कुमार जेना, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्रीमती प्रीति जयमल, अध्यक्षा , अवनि महिला मंडल, श्रीमती रेणु रॉय, उपाध्यक्षा, अवनि महिला मंडल, श्रीमती सुष्मिता जेना के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
रात्रिभोज के दौरान, छात्राओं ने मेहमानों के साथ बातचीत की तथा बालिका सशक्तिकरण अभियान में अब तक भाग लेने के अपने अनुभव साझा किए।