
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। मकरोनिया नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में आवारा पशुओं और कुत्तों का आतंक लगभग हर एक पल बना रहता है यह आवारा जानवरों की वजह से और वार्ड में घूम रहे आवारा कुत्तों की वजह से वार्ड वासियों का रहना दूभर हो गया है ऐसा नहीं है कि नगर पालिका मकरोनिया के पास साधन की कोई कमी हो नगर पालिका मकरोनिया के पास काउ कैप्चर के अलावा विभिन्न साधन उपलब्ध है फिर भी नगर पालिका मकरोनिया द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती।
आए दिन आवारा पशुओं और कुत्तों से संबंधित घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है नगर पालिका मकरोनिया के द्वारा केवल काउकेचर के नाम पर पैसा लिया तो जा रहा है पर काम कुछ भी नहीं किया जा रहा आवारा कुत्तों के द्वारा गाए के बछड़े को शिकार बना दिया गया वार्ड नंबर 9 में कुत्तों और आवारा जानवरों कि आतंक कुछ ज्यादा ही है।