आपको बता दें कि कटनी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है कि कल रात 31,5,24,को खिरहनी डीसी के अन्तर्गत आने वाले शंकर गढ़ पहरुआ की लाईट लगभग शाम सात बजे बंद हो गई थी गर्मी की अधिकता के कारण उपभोक्ता अधिनस्थ अधिकारीयों से संपर्क बनाए रखने के कारण अधिकारी द्वारा किसी कर्मचारी लाइन सटाप को बिजली सुधारने के लिए आदेशित किया जो स्पाट पर तो आया पर लाइट तो सुधारना दूर अपने उच्च अधिकारियों को सरा सर झूठ बोल कर बताया कि लाइन बना दी गई है जबकि सभी मौहल्ला वासी अपने अपने बच्चों के साथ यही उम्मीद में रात काटी की शाय़द अब बन रही इस बात का खुलासा सुबह तब हुआ जब म, प्र,बि,बि, प्रा,लिए,कं के1912 से फ़ोन आया कि आपकी कंप्लेन बंद की जाती है जब कारण पूछा गया कि क्यों तो फोन पर बताया गया कि लाइन मैन द्वारा आपके यहां की लाईट रात 7,59 पर सुधार कर चालू कर दी गई है जबकि सुबह प्रभारी अधिकारियों ने निवेदन करने पर जेई मैंटीनेश द्वारा लगभग साढ़े दस बजे टीम भेज कर लाईट सुधरवाया गया शाशन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए पब्लिक निवेदन करतीं हैं कि ऐसे काम चोरी झूठे कर्मचारी के प्रति बिषेस ध्यान दिया जाए
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट